लेखनी प्रतियोगिता -06-Jun-2023 "विश्व पर्यावरण दिवस"
"विश्व पर्यावरण दिवस"
जैसे रखते देह का ख्याल हम सब
रखो सब मिलकर प्रकृति का भी ऐसे ही
नहीं तो वह दिन दूर नहीं होगा
जब सांसे लेना हो जायेगा दूभर।।
बात यह एक दिन की नहीं है
आया जब विश्व पर्यावरण दिवस
लगा दिया एक पौधा हम सब ने
ध्यान हमें हर दिन इसका रखना होगा ।।
वशीभूत निजी स्वार्थों के कारण
हम सब इंसानों ने मिलकर
फैला दिया हर जगह प्रदूषण
गगन धरा या नदी पवन हो
कर डाला हमने सबको दूषित।।
संभल जाओ अभी भी कोई देर नहीं है
जितना हो सके पेड़ लगाओ
अपनाओ ऐसे संसाधन सब मिलकर
जिससे दूषित ना हो वातावरण हमारा।।
जन-जन में यह जागृति फैलाओं
फैक्ट्रियां जहरीला धुआं और
तमाम तरह की घातक गैस से
प्रकृति को कितनी है चोट पहुंचाती
ये बता कर धर्म प्रकृति के साथ निभाओ।।
रखेगें हम सब यदि प्रकृति का ध्यान
तब रहेगी तरोताजा सांसें हम सबकी
और ना घुलेगा जहर सांसो में आने वाली पीढ़ी के
आओ करें प्रण इस पर्यावरण दिवस पे मिलकर
ना होने देंगे अब दूषित हम सब इस प्रकृति को।।
मधु गुप्ता "अपराजिता"
Gunjan Kamal
08-Jun-2023 06:50 AM
👏👌
Reply
Zakirhusain Abbas Chougule
07-Jun-2023 03:36 PM
Nice
Reply
Madhu Gupta "अपराजिता"
07-Jun-2023 03:40 PM
बहुत बहुत शुक्रिया और आभार🙏🙏
Reply
ऋषभ दिव्येन्द्र
07-Jun-2023 12:31 PM
बहुत ही बेहतरीन
Reply
Madhu Gupta "अपराजिता"
07-Jun-2023 12:51 PM
बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏
Reply